उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

यूपी के सीतापुर में मछरेहटा थाना क्षेत्र में एक युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

मछरेहटा थाना, सीतापुर.
मछरेहटा थाना, सीतापुर.

By

Published : Feb 28, 2021, 5:11 PM IST

सीतापुर: जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र में मिश्रिख जाने वाले मार्ग पर बिरहाना के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

कैसे हुआ हादसा
मछरेहटा कस्बे के मोहल्ला नयी बस्ती निवासी राकेश बाइक से शनिवार को 10 बजे के आसपास घर से निकला था. उसके बाद वह घर वापस नहीं आया. इसके बाद रविवार सुबह बीच सड़क पर वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. मृतक के भाई देशराज ने बताया कि उसकी ससुराल अरथापुर पोस्ट रामगढ थाना सन्दना में है. विवाद होने के कारण उसकी पत्नी मायके में ही रहती है. कभी-कभी राकेश बिना किसी को बताए अपनी ससुराल जाता रहता था.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू की. इस संबंध में जब हल्का दारोगा राजेंद्र प्रसाद रावत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है. पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details