सीतापुर:जनपद के संदना थाना क्षेत्र अंतर्गत सिधौली मिश्रित मार्ग पर कोनीघाट पुल के निकट एक बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा घुसी. इस घटना में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत - सीतापुर सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के संदना थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे जा घुसी, जिससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, सीतापुर जनपद के संदना थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्रित सिधौली मार्ग पर मिश्रित से सिधौली की ओर आ रही तेज रफ्तार रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल कोनीघाट पुल के निकट अनियंत्रित होकर पहले से खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा घुसी. मोटरसाइकिल सवार बीस वर्षीय करन पुत्र प्रकाश निवासी गांधीनगर सिधौली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. राहगीरों ने घटना की सूचना स्थानिय पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल की रफ्तार बहुत ज्यादा थी. टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दूसरी तरफ बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.