उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत - सीतापुर की खबरें

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

etv bharat
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर

By

Published : Jan 8, 2022, 9:43 PM IST

सीतापुर : जिले में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला. यहां सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना कमलापुर थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग पर उल्टी दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल में सामने से टक्कर मार दी. मोटरसाइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए घटना की सूचना परिजनों को दे दी है.

घटना के बारे में और युवक की पहचान होने पर पता चला कि लखनऊ जनपद के दुबग्गा निवासी 28 वर्षीय इशरत अब्बास पुत्र सैय्यद मुजाहिद किसी कार्य से मोटरसाइकिल से लखीमपुर गया था. देर शाम वापस घर जाते समय राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 पर कमलापुर थाना अंतर्गत पीरपुर गांव के निकट हादसे का शिकार हो गया. सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि इशरत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने लिया VRS, कन्नौज से लड़ सकते हैं चुनाव


राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए परिजनों को सूचना दे दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इशरत किसी प्राइवेट कंपनी में कार्य करता था. इसी की वजह से वह लखीमपुर गया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details