सीतापुर:जिले के खैराबाद थाना क्षेत्र के रफातपुर गांव के पास सोमवार की शाम राष्ट्रीय राजमार्ग 24 रोडवेज बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. इस दौरान बाइक बस के अगले हिस्से में फंस कर लगभग 50 मीटर तक फिसलती चली गई. इसके बाद बस सड़क किनारे खाई में पेड़ से जा टकराई. इस सड़क हादसे के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए.
रोडवेज बस ने मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत - रोडवेज बस ने मारी टक्कर
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में रोडवेज बस ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
रोडवेज बस ने मारी टक्कर
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने खैराबाद और कमलापुर पुलिस को सूचना दी. दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. खैराबाद पुलिस ने बाइक सवार को देखा तो पता चला बाइक सवार की सांसे चल रही हैं. इसके बाग फौरन पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. काफी प्रयास के बाद भी मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है.