सीतापुर : जिले में भाकियू के कार्यकर्ताओं ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार से हड़ताल शुरू कर दी. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि समस्याओं का निराकरण नहीं करने तक आंदोलन जारी रखेंगे.
भाकियू ने विकास भवन के सामने बुधवार दोपहर एक सभा का आयोजन किया. सभा करने के बाद कार्यकर्ताओं ने विकास भवन के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. संगठन के मुताबिक, किसानों का धान मानक के अनुसार नहीं तौला जा रहा है. उनकी मांग है कि किसानों की तौल आसानी से कराना सुनिश्चित किया जाए. साथ ही उन्हें ज्यादा समय केंद्र पर न रोका जाए.