उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: भरत मिलाप के बाद हुआ श्रीराम का राज्याभिषेक, भाव विव्हल हुए लोग - राजा कॉलेज मैदान सीतापुर

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में सांस्कृतिक धरोहरों में से एक भरत मिलाप और श्रीराम राज्याभिषेक का कार्यक्रम परंपरागत ढंग के साथ मनाया गया. इस दौरान भरत मिलाप का कारुणिक दृश्य देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं.

भरत मिलाप का हुआ आयोजन.

By

Published : Oct 13, 2019, 5:55 AM IST

सीतापुर:जिले की सांस्कृतिक धरोहरों में से एक भरत मिलाप और श्रीराम राज्याभिषेक का कार्यक्रम परंपरागत ढंग के साथ मनाया गया. सीतापुर जिला एक बार फिर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और उनके भाई भरत के मिलन का का गवाह बना. भरत मिलाप के बाद गुरु वशिष्ठ की मौजूदगी में मंत्रोच्चारण के बीच भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक किया गया. भरत मिलाप का कारुणिक दृश्य देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं.

भरत मिलाप का हुआ आयोजन.
  • शहर के बीचोबीच राजा कॉलेज मैदान में शनिवार की देर रात भरत मिलाफ देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा.
  • बच्चे हो या बूढ़े, महिलाएं हो या पुरुष हर कोई बस एक झलक पाने को बेताब था.
  • यह अविस्मरणीय मौका था भरत मिलाप और श्रीराम राज्याभिषेक देखने का.
  • चौदह वर्ष का वनवास काटने के बाद जब भगवान राम अयोध्या पहुंचे तो उनके भाई भरत से मिलन का नजारा अनूठा था.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: यूपीडा के ऐप पर सरकार और जनता देख सकेगी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की दैनिक रिपोर्ट


यह कार्यक्रम इस जिले की शान है. बर्षों पहले यहां के कुछ व्यापारियों ने दो तख्त पर इसका आयोजन कर बहुत छोटे स्वरूप में इसकी शुरुआत की थी, लेकिन समय बदलने के साथ इसकी भव्यता बढ़ती गई और आज उसका विराट स्वरूप सभी के सामने है.
-अनूप गुप्ता, कार्यक्रम आयोजक

ABOUT THE AUTHOR

...view details