सीतापुर: कोरोना संक्रमित मरीजों की देखरेख में लगी मेडिकल स्टाफ की टीम को अच्छी गुणवत्ता का भोजन नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है. इस बात की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक तक पहुंच गई है, जिसके बाद सीएमओ का स्पष्टीकरण तलब किया गया है और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न होने की हिदायत दी गई है.
सीतापुर: कोरोना ड्यूटी में लगे मेडिकल स्टाफ को दिया गया घटिया भोजन, सीएमओ से जवाब-तलब - कोरोना वायरस अपडेट खबर
यूपी के सीतापुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की देखरेख में लगी मेडिकल टीम को अच्छी गुणवत्ता का भोजन नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है. जिस कारण दल के सदस्यों में रोष व्याप्त है. वहीं इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने सीएमओ से तलब किया है और स्पष्टीकरण मांगा है.
इसे भी पढ़ें-सीतापुर: कोरोना संक्रमित जमातियों ने मचाया उत्पात, मेडिकल स्टाफ के साथ की बदसलूकी
अपने एक पत्र के माध्यम से रुकुम केश, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं ने सीएमओ से कहा है कि चिकित्सीय दल के सदस्यों को अच्छी गुणवत्ता का भोजन नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है. जिस कारण दल के सदस्यों में रोष व्याप्त है. यह स्थिति अत्यंत गंभीर एवं खेदजनक है. उन्होंने इस मामले में सीएमओ से तत्काल स्पष्टीकरण मांगते हुए मेडिकल टीम के लिए गुणवत्तापरक भोजन पानी एवं ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.