सीतापुर: सपा सांसद आजम खां और उनके बेटे एवं पत्नी के सीतापुर जेल में दाखिल होने के बाद जेल प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है. उनकी सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन नियमो को ध्यान में रखकर व्यवस्था कर रहा है.
आजम खां को विशेष सुरक्षा और पत्नी को महिला बैरक में रखा जाएगा: जेल अधीक्षक - सीतापुर जेल में आजम खां
रामपुर से सीतापुर स्थानांतरित किए गए आजम खां उनकी पत्नी और बेटे को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल में रखा जाएगा. जेल अधीक्षक ने बताया कि हमने सारी तैयारियां की हैं. वो एक सामान्य कैदी की तरह ही रहेंगे.
आजम खां विशेष सुरक्षा में रहेंगे.
रामपुर के सपा सांसद आजम खां को उनकी पत्नी और बेटे अब्दुल्ला आजम खां के साथ गुरुवार ही रामपुर जेल से सीतापुर जेल शिफ्ट किया गया है, जिसको लेकर जेल में कड़ी सुरक्षा और निगरानी की व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें:-5 IPS अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए भेजी गई रिपोर्ट, IPS वैभव कृष्ण ने लगाए थे आरोप