उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी और बेटे संग आजम खान को सीतापुर जेल किया गया शिफ्ट - सीतापुर जिला कारागार में आजम खान

सपा सांसद आजम खां, पत्नी तंजीम फातिमा और बेटा अब्दुल्लाह आजम खान रामपुर जिला कारागार में बंद किया गया था. अब इन्हें सीतापुर जिला जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन ने सारी तैयारी कर ली है.

etv bharat
आजम खान को भेजा जाएगा सीतापुर जिला कारागार.

By

Published : Feb 27, 2020, 9:29 AM IST

Updated : Feb 27, 2020, 11:21 AM IST

सीतापुर: रामपुर के सपा सांसद आजम खां, पत्नी और बेटे को अब सीतापुर जेल में शिफ्ट किया जायेगा. इसको लेकर जेल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. इस मौके पर ईटीवी भारत ने जेल परिसर का जायजा लिया.

सीतापुर जिला कारागार.

दो जन्म प्रमाण पत्रों का है मामला

जिले की एडीजे 6 कोर्ट ने आजम खां, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में बेल देने से इनकार करते हुए 2 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया है. इससे पहले कोर्ट ने मंगलवार को दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में कुर्की के आदेश दिए थे.

इसे भी पढ़ें-फर्जी दस्तावेज मामला : पत्नी और बेटे समेत आजम खान भेजे गए जेल

सपा सांसद और पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को कोर्ट ने सात दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज था. सपा सांसद आजम खां पर 88 मुकदमे दर्ज हैं. बुधवार को आजम खां पत्नी और बेटे अब्दुल्लाह आजम खान समेत अदालत में हाजिर हुए थे. आजम खान को फर्जी दस्तावेज मामले में एडीजे छह की अदालत में न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया है.

Last Updated : Feb 27, 2020, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details