सीतापुर: रामपुर के सपा सांसद आजम खां, पत्नी और बेटे को अब सीतापुर जेल में शिफ्ट किया जायेगा. इसको लेकर जेल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. इस मौके पर ईटीवी भारत ने जेल परिसर का जायजा लिया.
दो जन्म प्रमाण पत्रों का है मामला
सीतापुर: रामपुर के सपा सांसद आजम खां, पत्नी और बेटे को अब सीतापुर जेल में शिफ्ट किया जायेगा. इसको लेकर जेल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. इस मौके पर ईटीवी भारत ने जेल परिसर का जायजा लिया.
दो जन्म प्रमाण पत्रों का है मामला
जिले की एडीजे 6 कोर्ट ने आजम खां, उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में बेल देने से इनकार करते हुए 2 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया है. इससे पहले कोर्ट ने मंगलवार को दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में कुर्की के आदेश दिए थे.
इसे भी पढ़ें-फर्जी दस्तावेज मामला : पत्नी और बेटे समेत आजम खान भेजे गए जेल
सपा सांसद और पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को कोर्ट ने सात दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज था. सपा सांसद आजम खां पर 88 मुकदमे दर्ज हैं. बुधवार को आजम खां पत्नी और बेटे अब्दुल्लाह आजम खान समेत अदालत में हाजिर हुए थे. आजम खान को फर्जी दस्तावेज मामले में एडीजे छह की अदालत में न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया है.