सीतापुर: जेल के बाथरूम में गिरीं आजम खां की पत्नी तंजीम फातिमा, हाथ फ्रैक्चर - tazeem fatima fell in sitapur jail bathroom
19:26 May 10
सीतापुर जेल में निरुद्ध सपा सांसद आजम खां की पत्नी तंजीम फातिमा के अचानक बाथरूम में गिर जाने से उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया.
सीतापुर:रामपुर के सपा सांसद आजम खां और उनकी पत्नी तंजीम फातिमा सीतापुर जेल में निरुद्ध हैं. शुक्रवार को बाथरूम में फिसल जाने के कारण तंजीम फातिमा के हाथ में चोट लग गई. पहले जिला जेल के अस्पताल में ही उनका प्राथमिक उपचार किया गया. बाद में दर्द बढ़ने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका एक्स-रे किया गया. एक्स-रे के बाद जब हाथ फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई तो उनके हाथ में प्लास्टर चढ़ाया गया. बाद में फिर उन्हें जिला जेल वापस भेज दिया गया.
जेल अधीक्षक डी.सी. मिश्रा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उनका उपचार कराया गया है. अब वे ठीक हैं. बता दें कि आजम खां और उनकी पत्नी तंजीम फातिमा सीतापुर जिला जेल में बंद हैं.