सीतापुर: जिला जेल में निरुध्द सपा सांसद आजम खां को शनिवार को बाहर निकालकर रामपुर भेज दिया गया है. इस दौरान प्रशासन ने भारी सुरक्षा की व्यवस्था की थी. कोर्ट में पेश करने के लिए सपा सांसद आजम खां को रामपुर भेजा गया है.
सीतापुर से रामपुर भेजे गए आजम खां, कोर्ट में किया जायेगा पेश - सीतापुर से रामपुर भेजे गए आजम खां
सपा सांसद आजम खां को शनिवार को जेल से बाहर निकालकर रामपुर भेज दिया गया है. आजम खां को कोर्ट में पेश करने के लिए भेजा गया है.
आजम खां को भेजा गया रामपुर
जानकारों का कहना है कि पहले आजम खां को किसी बड़े वाहन से ले जाने की तैयारी थी, जिस पर उन्होंने पत्नी की बीमारी के कारण ऐतराज जताया. इस कारण काफी देर तक मामला अटका रहा. बाद में टाटा सूमो की व्यवस्था किये जाने पर वे उसमें बैठने को राजी हुए. इसी के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें रामपुर के लिए रवाना किया गया.
इसे भी पढ़ें-सीतापुर जेल में सपा नेत्री गीता ने आजम खां से की मुलाकात, बोलीं- कल मौन रहेंगे आजम