उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर कोर्ट में पेशी के बाद आजम खां वापस पहुंचे सीतापुर जेल - sitapur police

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में निरुद्ध सपा सांसद आजम खां को मंगलवार को रामपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें वापस सीतापुर जिला जेल भेज दिया गया.

etv bharat
आजम खां वापस पहुंचे सीतापुर जेल.

By

Published : Mar 3, 2020, 8:37 PM IST

सीतापुर:जिला जेल में अपने बेटे के साथ निरुद्ध सपा सांसद आजम खां को रामपुर कोर्ट में पेशी पर ले जाया गया. कोर्ट में पेशी के बाद आजम खां को फिर सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया. उन्हें मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे रामपुर कोर्ट के लिए ले जाया गया था.

गौरतलब है कि आजम खां कई मामलों को लेकर इस समय न्यायिक हिरासत में हैं. उन्हें बीते 27 फरवरी को रामपुर जेल से सीतापुर जेल शिफ्ट कर दिया गया था. आजम खां के साथ उनकी पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम भी जेल में हैं.

ये भी पढ़ें-रामपुरः एडीजे कोर्ट में पेश हुए आजम और अबदुल्लाह, दो मामलों में हुई बहस

मंगलवार की सुबह आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश करने के लिए रामपुर ले जाया गया था. वहां पेशी के बाद फिर आजम खां को सीतापुर जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details