उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता का अलख जगाने साइकिल से भारत भृमण पर निकले धर्मेंद्र सिंह - स्वच्क्षता अभियान

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में संवेदना का जज्बा लेकर 60 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह भारत भ्रमण के लिए 2004 से ही निकले है. उनका कहना है कि यह यात्रा जीवनपर्यंत चलती रहेगी. उन्होंने साइकिल पर प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाकर स्लोगन लिखे हुए हैं.

भारत भ्रमण के लिए निकले धर्मेंद्र सिंह.

By

Published : Aug 7, 2019, 8:03 AM IST

सीतापुर:जनकल्याण के उद्देश्य लिए भारत भ्रमण को साइकिल से निकले धर्मेंद्र सिंह का सिधौली नगर वासियों ने स्वागत किया. धर्मेंद्र सिंह ने वर्ष 2004 से यात्रा शुरू की थी जो कि आज भी निरंतर जारी है. उनका कहना है कि जीवनपर्यंत यह यात्रा चलती रहेगी.

जानकारी देते धर्मेंद्र सिंह.
दिखा भारत भ्रमण करने का जज्बा-
  • संवेदना का जज्बा लेकर धर्मेंद्र सिंह मुजफ्फरपुर जिले के नरकोटी गांव से सन 2004 से भारत भृमण पर निकले हैं.
  • भारत भ्रमण की यह यात्रा आज भी जारी है और साइकिल पर प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाकर स्लोगन लिखे हुए हैं.
  • राष्ट्र के प्रति प्रेम, जनकल्याण का उद्देश्य, दहेज न लेने और स्वक्षता अभियान को जागरूक करने के उद्देश्य से उनकी यह यात्रा निरंतर जारी है.
  • धर्मेंद्र सिंह जब 2004 यात्रा शुरू की थी, तब से लेकर अब तक वह विभिन्न शहरों और प्रदेशों में यात्रा कर चुके हैं.
  • धर्मेंद्र सिंह अब हरिद्वार और दिल्ली के लिए निकले है.
  • वह बताते हैं कि उनकी किसी से भी मुलाकात की इच्छा नहीं है.
  • वह निस्वार्थ भाव से भारत यात्रा पर निकले हैं.
  • उनका सिर्फ यही उद्देश्य और इच्छा है कि अपना भारत अनंत काल तक स्वस्थ्य, स्वच्छ और खुशहाल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details