सांसद कौशल किशोर के मीडिया प्रतिनिधि का ऑडियो वायरल - भारतीय किसान यूनियन के नेता
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला उस वक्त सुर्खियों में आ गया जब हाल ही में बनाए गए केंद्रीय राज्य मंत्री और मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर के मीडिया प्रभारी का एक ऑडियो वायरल हो गया. वायरल ऑडियो में टैक्सी स्टैंड पर की जा रही अवैध वसूली का विरोध कर रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता और मोहल्ला संतनगर पश्चिमी के सभासद प्रतिनिधि दीपू जायसवाल को मीडिया प्रभारी धमकाते हुए सुनाई पड़ रहे हैं.
सीतापुर:केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के मीडिया प्रभारी का एक ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें कौशल किशोर के मीडिया प्रभारी के द्वारा टैक्सी स्टैंड पर की जा रही अवैध वसूली का विरोध कर रहे भारतीय किसान यूनियन के किसान नेता को धमकाते हुए ऑडियो वायरल हुआ है. ऑडियो वायरल होने के बाद सांसद कौशल किशोर ने अपने फेसबुक अकाउंट से मीडिया प्रभारी सौरभ सिंह को हटाए जाने की जानकारी पोस्ट की है.
दरअसल, सीतापुर जनपद के सिधौली नगर पंचायत में प्राइवेट टैक्सी चालकों द्वारा 23 अगस्त को उपजिलाधिकारी सिधौली को एक प्रार्थना पत्र दिया था. चालक फुरकान राजू, इरफान विजय, आसिफ, अकील, शानू, आकाश, सोनू, रमेश, कल्लू, विकास, अभिषेक, निर्मल आदि द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया था कि कोरोनो संक्रमण के चलते विगत एक माह पूर्व सरकार ने प्राइवेट, सरकारी टैक्सी से किसी भी प्रकार का टोकन वसूली न करने का आदेश जारी किया था. टेंपो चालकों द्वारा प्रार्थना पत्र में सांसद मीडिया प्रभारी सौरभ सिंह पर अवैध वसूली का आरोप आरोप लगाया गया था.