सीतापुर: हरगांव थाना क्षेत्र केनेवादा गांव में सोमवार को पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है. प्रतिबंधित गुटखा बेचने से मना करने पर दबंगों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें उपनिरीक्षक सहित एक आरक्षी को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.
झरेखापुर चौकी इंचार्ज निराला तिवारी को ग्रामीणों ने सूचना दी कि नेवादा गांव में कुछ लोग पान पुड़िया की दुकान खोलकर प्रतिबंधित गुटखा बेंच रहे हैं. इसके साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन कर भारी भीड़ एकत्रित किए हुए हैं. इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दुकान खोलकर पान मसाला की बिक्री कर रहे मोहन को जब रोका तो वह पुलिस टीम से उलझ गया.