उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: सड़क हादसे में सहायक विकास अधिकारी की मौत, ग्राम विकास अधिकारी घायल - assistant development officer died in road accident

यूपी के सीतापुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में एडीओ सांख्यिकी की मौत हो गई, जबकि ग्राम विकास अधिकारी घायल हो गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना करने वाले ट्रक का पता लगाया जा रहा है.

ETV BHARAT
योगेन्द्र सिंह, सीओ सिटी

By

Published : Dec 16, 2019, 7:14 PM IST

सीतापुर: जिले के वैदेही वाटिका के पास उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब शाहजहांपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एडीओ सांख्यिकी दुर्गा प्रसाद की मौत हो गई, जबकि ग्राम विकास अधिकारी घायल हो गए. दरअसल, यह दोनों अधिकारी जिले की नोडल अधिकारी के दौरे में शामिल होने के लिए जा रहे थे.

सड़क हादसे में सहायक विकास अधिकारी की मौत.
  • जिले के वैदेही वाटिका के निकट बाईपास की घटना.
  • शाहजहांपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी.
  • दुर्घटना में एडीओ सांख्यिकी दुर्गा प्रसाद की मौत हो गई, जबकि ग्राम विकास अधिकारी घायल हो गए.
  • पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना करने वाले ट्रक का पता लगाया जा रहा है.

पढ़ें:एनआरसी विरोध को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम और एसपी ने किया शहर का भ्रमण

हाईवे पर एक दुर्घटना हो गई थी. मौके पर पुलिस पहुंची थी. पता चला कि दोनों खैराबाद विकास खण्ड के अधिकारी साथ-साथ बाइक पर जा रहे थे. पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि एक युवक का अस्पताल में इलाज जारी है.
-योगेन्द्र सिंह, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details