सीतापुर: यूपी विधान सभा की प्राक्कलन समिति (2019-20) की द्वितीय उपसमिति के द्वितीय अध्ययन दल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान विभिन्न विभागों की द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई. वहीं समिति ने सीएमओं से निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्रों का ब्यौरा भी तलब किया है.
समिति ने समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, बिजली विभाग, लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व सहित कई विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए.
निर्माण कार्यों का किया जाए निरीक्षण
समिति ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को विभागों द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों के निरीक्षण के साथ गुणवत्ता की जांच करने के भी निर्देश दिए. समिति ने कहा कि संबंधित विभाग निर्धारित समय से निर्माण को पूरा करना भी सुनिश्चित करें. समीक्षा बैठक ने समिति ने कहा कि सभी विभागों में निष्प्रयोज्य पुराने एवं जर्जर भवनों को चिन्हित कराते हुए उनके ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पूरी की जाए.