सीतापुर: जनपद में आशा बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में जनसंख्या नियंत्रण और स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता पर चर्चा हुई. आशा बहुओं की सक्रियता के कारण न सिर्फ मातृ मृत्यु दर में कमी आई है बल्कि नवजात शिशुओं की मृत्यु दर में भी गिरावट दर्ज की गई है. बीजेपी सांसद राजेश वर्मा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए.
कार्यक्रम में दी गई जानकारी:
- 23 अगस्त 2006 को आशा योजना लागू की गई थी.
- वर्ष 2005 में प्रदेश की मातृ मृत्यु दर 513 प्रति एक लाख थी जो वर्ष 2017 में घटकर 258 प्रति एक लाख हो गई थी.
- इसी प्रकार शिशु मृत्यु दर 110 से घटकर 43 और नवजात मृत्यु दर 80 से घटकर 35 हो गई थी.
- आशा बहुओं के कारण पूर्ण टीकाकरण 18 प्रतिशत से बढ़कर 86 प्रतिशत और संस्थागत प्रसव 12 प्रतिशत से बढ़कर 65 प्रतिशत तक संभव हो पाया है.
- इस अवसर पर प्रत्येक ब्लॉक से 3 सर्वश्रेष्ठ आशा बहुओं और आशा संगनियों को सम्मानित किया गया.
- जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने भी आशा बहुओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अपनी सेवाओ के प्रति और अधिक जागरूक होने की सलाह दी.