सीतापुर: सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए पूरे नवंबर माह को यातायात माह के रुप में मनाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी मुहैया कराई जा रही है. एआरटीओ के नेतृत्व में बुधवार को लालबाग चौराहे पर नुक्कड़ नाटक एवं सरस्वती संगीत महाविद्यालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया.
सीतापुरः नुक्कड़ नाटक के जरिए यातायात नियमों के लिए किया जागरूक - यातायात नियमों के लिए जागरूकता कार्यक्रम
यूपी के सीतापुर जिले में नुक्कड़ नाटक के जरिए यातायात के नियमों के लिए लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही एआरटीओ प्रवर्तन ने लोगों से अपील की कि परिवहन विभाग द्वारा सुझाए गए नियमों का पालन करके दुर्घटनाओं से बचें.
एआरटीओ प्रवर्तन उदित नारायण पाण्डेय ने बताया कि लोगों को कानून के भय से नहीं, बल्कि अपने अमूल्य जीवन की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. यातायात नियमों के पालन के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से पूरे नवंबर माह विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. इस जागरूकता अभियान में एनजीओ का भी सहयोग लिया जा रहा है.
बुधवार को दोपहर लालबाग चौराहे पर आयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए इसके अनुपालन की अपील की गई. बताया गया है कि बाइक चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग सबसे जरूरी है. उन्होंने लोंगो को आगाह किया कि वाहन चलाते समय किसी भी दशा में मोबाइल का प्रयोग न करें. परिवहन विभाग द्वारा सुझाए गए नियमों का पालन करके दुर्घटनाओं से बचें.