सीतापुर:कोरोना को लेकर लागू किये गए लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग मानवता की मिसाल बन गए हैं. साथ ही जाति, धर्म और क्षेत्रवाद की सीमाओं को लांघकर इन्होंने जिस तरह से हज़ारों भूखे मुसाफिरों को भोजन कराकर उन्हें जीवनदान दिया है.
वहीं लॉकडाउन के इस दौर में भी सरकारी योजनाओं और सहायता से वंचित लोगों के घर तक राशन पहुंचा रहे हैं. यह लोग गंगा-जमुनी तहजीब की विरासत वाले इस जिले में इंसानियत की नई मिसाल कायम कर रहे हैं.
अन्नपूर्णा सेवा संस्थान और एस. आर. कॉलेज इंस्टीट्यूट ने अपना हेल्पलाइन नम्बर 935612090 भी जारी किया है. इन दोनों संस्थाओं ने 29 मार्च से करीब 25 हजार लोगों को लंच पैकेट वितरित किए. जब लॉकडाउन के कारण लोगों का सड़कों पर निकलना लगभग बंद सा हो गया तो भी इन्होंने अपना सेवाकार्य जारी रखा.