सीतापुर:करगिल युद्ध के नायक कैप्टन मनोज पांडेय बचपन से ही काफी गंभीर स्वभाव के थे. वह पढ़ने में काफी तेज थे. शहादत से कुछ दिन पहले वे अपनी जन्मस्थली रूढा गांव आए थे. यहां पर वे एक-एक चीज को काफी गौर से देखते रहे. जब लोगों ने उनसे इसके बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि गांव का शांत वातावरण बहुत अच्छा लगता है. तब गांव के लोगों ने यह सोचा भी नहीं था कि यह जन्मस्थली की उनकी अंतिम यात्रा है. इसके कुछ दिनों बाद जब उनकी शहादत की खबर आई तो पूरा गांव शोक में डूब गया. वहीं यह सोचकर गौरवान्वित भी था कि यहां की मिट्टी में जन्म लेने वाला एक शख्स देश के लिए शहीद हुआ है.
कैप्टन मनोज पांडेय की पूरी कहानी-
- करगिल युद्ध के नायक परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पांडे का जन्म 25 जून 1975 को ब्लॉक कसमंडा के रूढा गांव में हुआ था.
- करगिल युद्ध के दौरान 30 जुलाई 1999 को दुश्मनों के नापाक इरादों को ध्वस्त करते हुए वे देश के लिए शहीद हो गए.
- उनकी शहादत के बाद सरकार की ओर से किए गए वादों की हकीकत जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने उनके जन्म स्थान रूढा का दौरा किया.
- टीम ने कैप्टन मनोज पांडेय के साथ बचपन के पल बिताने वालों से बातचीत की.
- उनके पैतृक निवास के एकदम सामने के घर में रहने वाली संगीता शुक्ला ने बातचीत में बताया कि वे हमसे पांच साल बड़े थे.
- बहुत छोटी उम्र में वे लोग साथ में खेले हैं.
- संगीता के मुताबिक मनोज पांडे बचपन से बहुत गंभीर और शांत स्वभाव के थे.
- वे लखनऊ चले गए और सैनिक स्कूल के माध्यम से अपनी पढ़ाई पूरी की.