सीतापुरः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए शुक्रवार को नैमिषारण्य पहुंच गए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नैमिषारण्य की धरती असुरों के संहार के लिए बनी है. सीतापुर आने से पहले मैं पावन धरती के बारे में पढ़कर आया था कि यह धरती असुरों के संहार के लिए जानी जाती है, जो अत्याचार करता है वह असुर होता है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव नैमिषारण्य पहुंचने के बाद सबसे पहले लाल बिहारी शास्त्री के निवास पर पहुंचे जहां उनका स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने चक्रतीर्थ पहुंचकर पूजन-अर्चन किया. चक्रतीर्थ के पुरोहितों ने विधि विधान से पूजन अर्चन कराया. इसके बाद अखिलेश यादव ललिता देवी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने देवी मां की पूजा आराधना की. मंदिर में पुरोहितों ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कराया. इसके बाद वह होटल पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.