सीतापुर:सीतापुर जेल में निरुद्ध सपा सांसद आजम खां और उनके परिवार से मुलाकात करने आए सपा मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मामले को सरकार की साजिश करार दिया. उन्होंने इस मामले में कोर्ट से राहत मिलने की उम्मीद जताई है.
आजम खां को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया गया: अखिलेश यादव - सीतापुर खबर
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा सांसद आजम खां से मिलने सीतापुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार आजम खां के खिलाफ षड्यंत्र के तहत कार्रवाई कर रही है.
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी सरकार आजम खां के खिलाफ षड्यंत्र के तहत कार्रवाई कर रही है. उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस पर भी जमकर निशाना साधा. कहा कि रोजाना सैकड़ों निर्दोष लोगों को जेल भेजा जाता है. किसी को गांजे के साथ तो किसी को अन्य फर्जी मुकदमे में. यहां तक कि जीवित लोगों को मृत दिखा दिया जाता है और उन्हें अपने को जीवित साबित करने के लिए सबूत देने पड़ते हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि इस उत्पीड़न की कार्रवाई में कोर्ट से उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें-पत्नी और बेटे संग आजम खान को सीतापुर जेल किया गया शिफ्ट