उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: 'मैदान' में अजय देवगन, फिल्म की कर रहे शूटिंग - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बॉलीवुड के सिंघम को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इन दिनों सीतापुर के पीएसी मैदान में अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म मैदान की शूटिंग कर रहे हैं.

मैदान में अजय देवगन.

By

Published : Nov 7, 2019, 4:21 AM IST

सीतापुर:फिल्मस्टार अजय देवगन सीतापुर के पीएसी मैदान में अपनी आने वाली फिल्म मैदान की शूटिंग कर रहे हैं. उनकी एक झलक पाने को लोग बेताब दिखाई दे रहे हैं. जिन लोगों ने उन्हें नजदीक से देखा है, वे फूले नहीं समा रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्होंने अजय देवगन को फुटबॉल खेलते हुए देखा है.

सीतापुर में अजय देवगन.
'मैदान' में अजय देवगन

सीतापुर का पीएसी ग्राउंड इन दिनों फिल्मी शूटिंग का गवाह बन रहा है. इस मैदान में इन दिनों अजय देवगन मैदान फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. अजय देवगन फिल्म में फुटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग मंगलवार को शुरू हुई थी और 9 नवम्बर तक चलने की उम्मीद है. फिल्म यूनिट के साथ अजय देवगन को देखने के लिए लोग बेताब नजर आए. हालांकि जिस एरिया में फिल्म की शूटिंग की जा रही है, उस पूरे क्षेत्र की कड़ी नाकेबंदी की गई है और निजी सुरक्षा के साथ ही पुलिस व्यवस्था को भी चाक चौबंद रखा गया है.
ये भी पढ़ें:-बेहाल शिक्षा व्यवस्था: तीन कमरों के स्कूल में शाम को लगता है नशेड़ियों का अड्डा, नहीं है चारदीवारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details