सीतापुर: कोरोना संकट काल में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए जिले में कटिया स्थित कृषि विज्ञान केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. केंद्र पर ही महिलाओंं को स्वावलंबी बनाने को लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है. रोजगार की इच्छुक महिलाएं हस्तशिल्प के जरिए आय सृजन कर सकती हैं.
इस बारे में जानकारी देते हुए कृषि वैज्ञानिक डॉ. सौरभ ने बताया कि लैंटाना कैमरा एक किस्म का खर पतवार है. यह आमतौर पर खेतों में पाया जाता है, जो खेत में जैव विविधता को रोकने का काम करता है. डॉ. सौरभ ने बताया कि इस पौधे को अंग्रेज सजावटी फूल के लिए लाए थे. बाद में इसकी तादात काफी बढ़ गई. वर्तमान समय में खेतों में बहुतायत की संख्या में यह पाया जाता है. बिना किसी लागत के पाया जाने वाले इस पौधे की टहनियों को ईको फ्रेंडली उपयोग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.