सीतापुर:पर्यावरण प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट और फिर सरकार की सख्ती के बाद जिला प्रशासन भी गंभीर हो गया है. इसको लेकर रविवार को अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक ने आला अधिकारियों की बैठक बुलाई. इसमें उन्होंने अधिकारियों को वायु प्रदूषण रोकने के लिए दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि जिले में पराली जलाने के आरोप में 19 किसानों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, वहीं 14 लेखपालों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है.
पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए प्रशासन हुआ सख्त. गांव स्तर पर लोगों को किया जा रहा जागरूक
वायु प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन की सख्ती अब धरातल पर दिखने लगी है. इसको लेकर आला अधिकारियों की बैठक के बाद गांव स्तर पर लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. जो किसान आदेशों की अनदेखी कर रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है.
47 हजार रुपये अर्थदंड किया गया वसूल
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदूषण फैलाने के मामले में अब तक 19 किसानों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जबकि 14 लेखपालों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रस्तावित की गई है. इसके अलावा अब तक 47 हजार रुपये अर्थदंड भी वसूल किया गया है. इतना ही नहीं, नगर पालिका क्षेत्र सीतापुर में कूड़ा जलाने वाले 22 लोगों पर भी जुर्माना लगाया जा चुका है.