उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: भूमि पूजन को लेकर प्रशासन सतर्क, नाकेबंदी कर हो रही सघन चेकिंग

अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर सीतापुर में भी प्रशासन पूरी तरह से सतर्क दिखाई दे रहा है. जिले के सभी बार्डरों को सील कर व्यापक तलाशी और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट.
भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट.

By

Published : Aug 4, 2020, 7:09 PM IST

सीतापुर:अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर सीतापुर में भी प्रशासन पूरी तरह से सतर्क दिखाई दे रहा है. जिले के सभी बार्डरों को सील कर व्यापक तलाशी और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. प्रशासन यह सुनिश्चित करने में लगा है कि बिना बुलावे वाला कोई भी व्यक्ति अयोध्या न जा सके.

दरअसल, अयोध्या से सीतापुर की दूरी ज्यादा नहीं है. इसलिए 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर आज से ही सीतापुर में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चाक चौबंद है. एनएच-24 पर जगह जगह बैरियर लगाकर आने जाने वाले लोगों की तलाशी और वाहनों की चेकिंग की जा रही है. जिले के एक छोर महोली कोतवाली के नेरी पर बैरियर लगाया गया है. इसी प्रकार थाना रामकोट के नवीन चौक पर भी बैरिकेडिंग की गई है. महमूदाबाद की सीमा पर भी चेकिंग के लिए नाकेबंदी की गई है.

सीओ सिटी योगेंद्र सिंह ने बताया कि अयोध्या के कार्यक्रम को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. सभी सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. कोतवाली में विभिन्न संगठनों की बैठक में लोगों से यह अपील की गई है कि वे लोग अयोध्या के कार्यक्रम में जाने की कोशिश न करें. वहां केवल उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति दी जाएगी, जिन्हें रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से आमंत्रण पत्र भेजा गया है. उन्होंने बताया कि यह चेकिंग अभियान कल तक लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details