उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: मरीजों को फोन पर मिलेगा चिकित्सीय उपचार, प्रशासन ने जारी किए नम्बर

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसके लिए चिकित्सकों के नंबर जारी किए गए हैं. इन नंबरों पर फोन करके मरीज घर से ही किसी सामान्य बीमारी के बारे में सलाह ले सकते हैं.

जिला चिकित्सालय सीतापुर
जिला चिकित्सालय सीतापुर

By

Published : Apr 30, 2020, 9:50 AM IST

सीतापुर: जिला प्रशासन की पहल पर सामान्य रूप से बीमार मरीजों के लिए जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय के अलावा प्राइवेट डॉक्टरों से फोन पर परामर्श लेने की सुविधा प्रदान की गई है. जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि चिकित्साधिकारी फोन पर सामान्य प्रकार के मरीजों को परामर्श उपलब्ध कराएंगे. केवल इमरजेंसी और गंभीर मरीजों के लिए इमरजेंसी ओपीडी का संचालन सुबह 8 बजे से सुबह 11 बजे तक किया जाएगा.

भीड़ पर नियंत्रण रखने का उद्देश्य
जिला अस्पताल परिसर में अधिक भीड़ को नियंत्रित किये जाने और लोगों को घरों से ही परामर्श लिए जाने के लिए यह सुविधा उपलब्ध करायी गई है. उन्होंने बताया कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए यह आवश्यक हो गया है कि भीड़ पर नियंत्रण रखा जाए. चिकित्सालय में कार्यरत स्टाफ और डाक्टरों के साथ-साथ मरीजों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए यह जरुरी है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए.

फोन पर चिकित्सकों से लें परामर्श
जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि वह सामान्य परिस्थितियों में अस्पताल न आएं, इससे उन्हें संक्रमण फैलने का खतरा है. केवल आपात स्थिति या विशेष परिस्थियों में ही अस्पताल आएं. सामान्य रूप से बीमारियों में फोन पर ही डाक्टरों से सम्पर्क करके सलाह ले सकते हैं. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल के अलावा प्राइवेट डॉक्टरों के नम्बर जारी किये हैं.

जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी

  1. डॉ. डीके गंगवार (अस्थि रोग) मोबाइल नंबर- 9415437234
  2. डॉ. मो. आफाक (बाल रोग) मोबाइल नंबर- 8130547252
  3. डॉ. इन्द्रेश्वर (अस्थि रोग) मोबाइल नंबर- 9792980888
  4. डॉ. जेएन सिंह (फिजीशियन) मोबाइल नंबर- 8004942060
  5. डॉ. अनुपम मिश्रा (फिजीशियन) मोबाइल नंबर- 8853918623
  6. डॉ. एससी लाभयान (सर्जन) मोबाइल नंबर- 9452272988
  7. डॉ. डी लाल (फिजीशियन) मोबाइल नंबर- 8004942046
  8. डॉ. राकेश कुमार (बाल रोग) मोबाइल नंबर- 8004942048
  9. डॉ. एसएस नेगी (नाक कान,गला) मोबाइल नंबर- 9415051815
  10. डॉ.अशोक कुमार (बाल रोग) मोबाइल नंबर- 8004942063
  11. डॉ.अभय स्वरूप (नेत्र रोग) मोबाइल नंबर- 8318207508
  12. डॉ. पीके सिंह (नेत्र रोग) मोबाइल नंबर- 9415766485

जिला महिला चिकित्सालय के डॉक्टरों के नाम एवं मो.नम्बर

  1. डॉ.सुनीता कश्यप मोबाइल नंबर- 7572068852
  2. डॉ. खुर्शीद मोबाइल नंबर- 7607785411
  3. डॉ.राजीव द्विवेदी मोबाइल नंबर- 9450170569
  4. डॉ. रीता वर्मा मोबाइल नंबर- 8765829271
  5. डॉ. तंजीम मोबाइल नंबर- 8840595716
  6. डॉ. कमलेश मोबाइल नंबर- 9415847465
  7. डॉ. रीतु मोबाइल नंबर- 9532942708

प्राइवेट डॉक्टरों के नाम एवं नम्बर-यह रोजाना अपरान्ह 12 बजे से 3 बजे तक मरीजों को चिकित्सीय परामर्श देंगे.

  1. डॉ. राज कुमार श्रीवास्तव (एमएस ऑर्थो) मोबाइल नंबर- 9415053439
  2. डॉ. विनोद कुमार त्रिपाठी (डीटीसीडी) मोबाइल नंबर- 9559791281
  3. डॉ. केडी जोशी, (एमडी मेडिसिन) मोबाइल नंबर- 9044200157
  4. डॉ. मनीष जैन (डी अर्थो) मोबाइल नंबर- 9415358831
  5. डॉ. तन्मय धवन (एमडी मेडिसिन) मोबाइल नंबर- 8400999152
  6. डॉ. आनंद जायसवाल (एमएस ऑर्थो) मोबाइल नंबर- 9415151402
  7. डॉ. नीरा जायसवाल (डीजीओ) मोबाइल नंबर- 9415151402
  8. डॉ. शालू कपूर (डीजीओ) मोबाइल नंबर- 9648580333
  9. डॉ. प्रदीप जैन (डीसीएच) मोबाइल नंबर- 9451363426
  10. डॉ. मनीष सेठी (डीसीएच) मोबाइल नंबर- 9450792133
  11. डॉ. शिवांगी मुरारका (डीएलओ) मोबाइल नंबर- 7839352740
  12. डॉ. राजीव गुप्ता (महोली) मोबाइल नंबर- 9415047127
  13. डॉ. पीयूष जायसवाल (डीसीएच, सिधौली) मोबाइल नंबर- 9415437039
  14. डॉ. मनीष जैन (सिधौली) मोबाइल नंबर- 9415053279
  15. डॉ. निखिल मेहरोत्रा (एमएस, सर्जरी) मोबाइल नंबर- 9451273157
  16. डॉ. सुनील वैश्य (एमडी बाल रोग) मोबाइल नंबर- 9415047254

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 20 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2073

ABOUT THE AUTHOR

...view details