उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर : एटीसी परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां - सीतापुर न्यूज

जिले में 23 मई को होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. ईवीएम की सुरक्षा से लेकर मतगणना के इंतजाम भी पुख्ता कर लिए गए हैं. सीतापुर से केवल 30 लोकसभा सीतापुर सीट का ही परिणाम घोषित किया जाएगा.

पैरामिलिट्री फोर्स कर रही है इवीएम की निगरानी.

By

Published : May 17, 2019, 3:09 PM IST

सीतापुर: लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. एटीसी परिसर में आगामी 23 मई को मतगणना का कार्य कराया जाएगा, जिसे लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. मतदान के बाद ईवीएम को एटीसी परिसर में ही स्ट्रांग रूम बनाकर रखा गया है, जहां पैरामिलिट्री फोर्स इनकी निगरानी कर रही है.

पैरामिलिट्री फोर्स कर रही है इवीएम की निगरानी.

23 मई को होगी मतगणना-

  • सीतापुर की नौ विधानसभा सीटें चार लोकसभा सीटों में बंटी हुई हैं.
  • एटीसी की अलग-अलग बैरकों में मतगणना का इंतजाम किया गया है.
  • सीतापुर से सिर्फ एक ही यानी 30 लोकसभा सीट सीतापुर का परिणाम ही घोषित किया जाएगा.
  • मोहनलालगंज संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाली सिधौली विधानसभा की मतगणना के बाद उसका परिणाम संबंधित रिटर्निंग अफसर को भेज दिया जायेगा.
  • वहीं मिश्रित विधानसभा सीट की मतगणना के बाद वहां का परिणाम हरदोई स्थित रिटर्निंग अफसर के पास और महोली एवं हरगांव विधानसभा सीट का मतगणना परिणाम लखीमपुर स्थित रिटर्निंग अफसर को भेजा जायेगा.
  • वहीं से लोकसभा सीट का मतगणना परिणाम घोषित किया जायेगा.

प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबल लगाई जाएंगी और एक टेबल पोस्टल बैलट को गिनने के लिए लगाई जाएगी. इसके अलावा वहां एआरओ की एक टेबल भी लगाई जाएगी. मतगणना के सारे इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं, सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता कर ली गई है.
- - अखिलेश तिवारी, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details