सीतापुर: जिले में बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा केंद्रों के निर्धारण से लेकर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है. साथ ही परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए जिला मुख्यालय पर मॉनिटरिंग सेल की व्यवस्था की जा रही है.
जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए पूरे जिले में 133 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 47,514 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 38,465 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में कुल 85,979 परीक्षार्थी शामिल होंगे.