उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: प्रशासन ने पूरी की यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी, 133 परीक्षा केंद्र निर्धारित - districtschool inspector narendra sharma

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिले के सभी केंद्रों नकल को रोकने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है. जिले में तीन परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है, जिन पर खास निगरानी और सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है.

etv bharat
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारियां पूर्ण.

By

Published : Jan 30, 2020, 11:51 AM IST

सीतापुर: जिले में बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा केंद्रों के निर्धारण से लेकर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है. साथ ही परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए जिला मुख्यालय पर मॉनिटरिंग सेल की व्यवस्था की जा रही है.

जानकारी देते डीआईओएस नरेंद्र शर्मा.

जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए पूरे जिले में 133 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 47,514 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 38,465 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में कुल 85,979 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें- प्रयागराज: बंसत पंचमी पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

परीक्षा के सकुशल आयोजन के लिए 7 जोनल समेत 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की जा रही है. जिले में तीन परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील जबकि प्रदेश में कुल 21 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है, जिन पर खास निगरानी और सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details