सीतापुर: जिले के नवीन गल्ला मंडी में लोगों द्वारा शिकायत मिली थी कि मंडी के अंदर दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करा रहे हैं. इसके चलते बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसकी जांच करने के लिए एडीएम ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्रा और मंडी सचिव भ्रमण करने के लिए सिविल ड्रेस में निकले, जिससे कई दुकानदारों में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते पाए गए.
सीतापुर गल्ला मंडी में एडीएम ने की सोशल डिस्टेंसिंग की जांच, दुकानदारों को दिए निर्देश - sitapur galla mandi
सीतापुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में शिकायत मिली थी कि यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एडीएम और मंडी सचिव ने निरीक्षण कर उचित दिशा-निर्देश दिए और कहा कि आगे ऐसा पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सीतापुर गल्ला मंडी में एडीएम ने की सोशल डिस्टेंसिंग की जांच.
एडीएम ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया और कहा कि यदि दोबारा आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं पाए गए तो आपके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पूरे मंडी का भ्रमण किया. साथ ही साफ-सफाई के लिए मंडी सचिव से कहा कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. टीमें गठित कर यह तय करें कि किसी भी हालत में लॉकडाउन का और सोशल डिस्टेंस का पालन होता रहे. जो व्यक्ति पालन करते ना पाया जाए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.
Last Updated : May 29, 2020, 5:27 PM IST