सीतापुर:लखनऊ जोन के एडीजी एसएन साबत जिले के दौरे पर हैं. उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर महिला संबंधी अपराधों पर लगाम कसने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि महिला उत्पीड़न की घटनाओं को तत्काल पंजीकृत कर उन पर कार्यवाही की जाए.
पुलिस महिला अपराधों को गंभीरता से ले, त्योहारों पर बरतें खास सतर्कता: एडीजी जोन एसएन साबत - एडीजी जोन एस. एन. साबत
उत्तर प्रदेश के सीतापुर दौरे पर आए लखनऊ ज़ोन के एडीजी एसएन साबत ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर जल्द कार्यवाही के आदेश दिए.
इसे भी पढ़ें-भाजपा के निर्वाचित बूथ अध्यक्षों की लिस्ट जल्द होगी जारी, तैयारियां तेज
दुर्गापूजा और रामलीला पर्व के मद्देनजर सतर्कता बरतने के निर्देश
पुलिस लाइन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एडीजी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को दुर्गापूजा और रामलीला पर्व के मद्देनजर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में 120 स्थानों पर दुर्गा पांडाल लगाए जाते है. इन स्थानों का पहले से ही निरीक्षण कर तैयारियों का आकलन कर लिया जाय. दोनों पर्व धार्मिक आस्था से जुड़े हैं इसलिए सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए.
पहली बार जिले के दौरे पर आए एडीजी ने पत्रकारों से भी कई बिंदुओं पर जानकारी हासिल की. उन्होंने गवाहों की सुरक्षा के साथ ही निष्क्रिय पड़ी ग्राम सुरक्षा समितियों को सक्रिय करने की भी बात कही. साथ ही दहेज हत्या की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दहेज उत्पीड़न के मामलों को दर्ज किया जाना जरूरी है. इसलिए अधिकारियों को दहेज के मामलों में संवेदनशील होने के लिए निर्देशित किया गया है.