सीतापुर: लखनऊ जोन के एडीजी एस.एन.साबत ने रविवार को सीतापुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने राजधानी लखनऊ से लेकर सीतापुर के बीच एनएच-24 पर कोरोना वायरस को लेकर लागू किये गए लॉकडाउन का जायजा लिया.
डीएम, एसपी, सीएमओ के साथ एडीजी ने की बैठक
सीतापुर: लखनऊ जोन के एडीजी एस.एन.साबत ने रविवार को सीतापुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने राजधानी लखनऊ से लेकर सीतापुर के बीच एनएच-24 पर कोरोना वायरस को लेकर लागू किये गए लॉकडाउन का जायजा लिया.
डीएम, एसपी, सीएमओ के साथ एडीजी ने की बैठक
जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद एडीजी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एकीकृत नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया और जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी, पुलिस अधीक्षक एल. आर. कुमार एवं सीएमओ डॉ. आलोक वर्मा से वर्तमान हालात पर विस्तार से चर्चा की.
मीडिया से बातचीत में एडीजी ने बताया, कि जिले के अधिकारियों से कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए मॉनिटरिंग के बारे में जानकारी ली गई है. इसके अलावा बाहर से आने वाले यात्रियों को खाद्य आपूर्ति व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने पर चर्चा की गई. इसके अलावा जोन के अन्य जिलों में बेहतर समन्वय स्थापित करने के बिंदुओं पर भी विचार विमर्श किया गया.