उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना हमारा अदृश्य शत्रु, लोगों की सुरक्षा के लिए इसे हराना जरूरी: एडीजी नीरा रावत - अपर पुलिस महानिदेशक नीरा रावत

यूपी के सीतापुर जिले में अपर पुलिस महानिदेशक नीरा रावत इन दिनों कोविड-19 को लेकर सीतापुर के नोडल अधिकारी के तौर पर कामकाज देख रही हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को उन्होंने कोतवाली में पुलिसकर्मियों को सम्बोधित किया.

एडीजी ने पुलिस अधिकारियों को किया प्रेरित
एडीजी ने पुलिस अधिकारियों को किया प्रेरित

By

Published : Apr 29, 2020, 12:01 PM IST

सीतापुर: कोविड-19 को लेकर नियुक्त की गईं आईपीएस नोडल अधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक नीरा रावत ने सोमवार को शहर कोतवाली में लॉकडाउन को लेकर पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित किया. कोरोना के खिलाफ जंग में लड़ने के लिए हौंसला आफजाई की. इस दौरान कई थानों की पुलिस फोर्स और विभाग के आलाधिकारी मौजूद थे.

कोरोना से जंग लड़कर समाज की करेंगे रक्षा
अपर पुलिस महानिदेशक नीरा रावत इन दिनों कोविड-19 को लेकर सीतापुर के नोडल अधिकारी के तौर पर कामकाज देख रही हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को उन्होंने कोतवाली में पुलिसकर्मियों को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि आपने हमेशा दुश्मन के खिलाफ जंग लड़ी है, लेकिन कोरोना हमारा अदृश्य दुश्मन है. हमें इसके खिलाफ जंग लड़कर समाज की रक्षा करनी है.

एडीजी ने पुलिस अधिकारियों को किया प्रेरित.

पुलिस अधिकारियों को किया प्रेरित
उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को लॉकडाउन का पालन कराने के साथ ही वैश्विक महामारी के इस कठिन दौर में अपनी जिम्मेदारियों का सही ढंग से पालन करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि समाज की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है. इस महामारी से भी हमें मानव जीवन की रक्षा करनी है. इस दौरान एसपी एल. आर. कुमार समेत विभाग के आलाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details