सीतापुर : एक दिवसीय दौरे पर सीतापुर आए अपर मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत आवास आवंटन कार्य की सम्बंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कड़े निर्देश दिए कि निर्धारित समयावधि में पात्रों को आवास दिये जाएं. इस दौरान उन्होंने कहा कि 24 दिसम्बर तक निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रक्रिया पूर्ण करते हुये आवास आवंटन के कार्य को सुनिश्चित किया जाए. अपर मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिए कि जिन गांवों की सूचना पोर्टल पर तकनीकी समस्या के कारण प्रदर्शित नहीं हो रही है. उसका केन्द्र की तकनीकी टीम से समन्वय स्थापित करते हुए तत्काल निराकरण सुनिश्चित कराया जाए.
निर्धारित समयावधि में पात्रों को दिए जाएं आवास : अपर मुख्य सचिव
अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सीतापुर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्धारित समयावधि में पात्रों को आवास देने के निर्देश दिए.
24 दिसंबर तक स्वीकृत किए जाएं आवास
अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश को लगभग 07 लाख आवास मिले हैं, जिसमें जनपद सीतापुर को लगभग 42 हजार आवास मिले हैं. यह आवास पात्रों को 24 दिसम्बर तक स्वीकृत किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें जनपद में लगभग 17 हजार आवास स्वीकृत हेतु शेष हैं. उन्होंने बताया कि इन 07 लाख लाभार्थियों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री 25 दिसम्बर से 30 दिसम्बर के मध्य आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रथम किश्त एक साथ उनके खाते में दिए जाने की योजना प्रस्तावित है. उन्होंने समय से कार्यों को पूर्ण किए जाने के भी निर्देश दिए.
ये लोग रहे मौजूद
बैठक के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक एके सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.