सीतापुर:जिला पंचायत की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र यादव की अध्यक्षता में नेहरू हाल सभागार में शुक्रवार को सम्पन्न हुई. इस बैठक में 60 करोड़ रुपये की कार्य योजना को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई. यह कार्ययोजना राज्य वित्त आयोग और 15वें वित्त आयोग के तहत तैयार की गई.
सीतापुर: जिला पंचायत की बैठक में 60 करोड़ की कार्ययोजना पारित
जिला पंचायत बोर्ड की बैठक शुक्रवार को नेहरूहाल सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र यादव की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में 40 करोड़ रुपये की कार्य योजना सर्वसम्मति से पारित हुई.
कोरोना काल में बहुत समय बाद हुई बोर्ड मीटिंग में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया. अपर मुख्य अधिकारी ने सदन को अवगत कराया कि 15वें वित्त आयोग योजनान्तर्गत सदन में सदस्यों द्वारा प्रेषित प्रस्तावों के आधार पर 40 करोड़ की कार्य योजना तथा राज्य वित्त आयोग योजनान्तर्गत 20 करोड़ की कार्य योजना तैयार की गई है, जिस पर सदन का अनुमोदन प्राप्त किया जाना है.
सदन द्वारा उक्त दोनों कार्य योजनाएं सर्वसम्मति से ध्वनिमत से स्वीकृत की गई तथा सदन द्वारा अपेक्षा की गई कि यथाशीघ्र उक्त दोनों तैयार की गए कार्य योजनाओं का क्रियान्वयन यथाशीघ्र किया जाए. अपर मुख्य अधिकारी द्वारा वर्ष 2020-21 की प्रस्तावित कर निर्धारण सूची को भी सदन के अनुमोदनार्थ रखा गया, जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई.
बैठक में चर्चा के दौरान जिले में यूरिया खाद की कमी और कालाबाजारी का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया गया. कुछ सदस्यों द्वारा इस सम्बंध में एक ज्ञापन भी जिला पंचायत अध्यक्ष को सौंपा गया. जिस पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया.