उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुरः हत्या के आरोपी ने जेल में लगाई फांसी

यूपी के सीतापुर जिले में अस्थाई जेल में बंद दहेज के आरोपी ने शुक्रवार को रहस्यमय तरीके से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. युवक पर दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने का आरोप था. वहीं शनिवार को मृतक का शव गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने मछरेहटा मिश्रिख रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और मृतक अंतिम संस्कार किया गया.

etv bharat
कैदी ने जेल में लगाई फांसी.

By

Published : Oct 30, 2020, 10:48 PM IST

सीतापुरः शुक्रवार को मृतक कैदी का शव गांव पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने मछरेहटा मिश्रिख रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. काफी देर तक हंगामा चलते रहने की सूचना पर सीओ मिश्रिख महेन्द्र प्रताप सिंह, कोतवाल मनोज यादव पिसावा के प्रभारी निरीक्षक के बी. सिंह और मछरेहटा प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

ग्रामीणों की मांग थी कि जेल मे बंद मृतक सर्वेश के माता-पिता को भी अंतिम संस्कार मे शामिल होने के लिए लाया जाए. पुलिस अधिकारियों के समझाने पर काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार ग्रामीण शांत हुए. शव को परिजनों के अंतिम दर्शन के लिए घर ले जाया गया. थोड़ी देर के बाद गांव के बाहर श्मसान में मृतक के भाई सुशील ने पुलिस और ग्रामीणो की उपस्थिति में उसका दाह संस्कार किया.

बताते चले कि शुक्रवार को अस्थाई जेल मे बंद सर्वेश पुत्र बलिराम ने रहस्यमय तरीके से फांसी लगा ली थी. इससे पहले सर्वेश की पत्नी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. जिसके चलते सर्वेश व उनके माता और पिता को मायका पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज कर दहेज हत्या के आरोप में जेल भेजा गया था. पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में बंद सर्वेश ने शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसकी जानकारी मिलते ही परिजनों और गांव वालों में कोहराम मच गया. ग्रामीण आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे, लेकिन मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों की सूझबूझ से शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details