उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लेखपालों के फर्जी रिपोर्ट लगाकर फर्जीवाड़ा करने वाला शख्स गिरफ्तार  - सीतापुर में फ्रॉड

यूपी के सीतापुर में एक फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. एसडीएम सदर अमित भट्ट ने समाज कल्याण विभाग में छापा मारकर फर्जी तरह से रैकेट चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

लेखपालों के फर्जी रिपोर्ट लगाकर फर्जीवाड़ा करने वाला शख्स गिरफ्तार
लेखपालों के फर्जी रिपोर्ट लगाकर फर्जीवाड़ा करने वाला शख्स गिरफ्तार

By

Published : Jan 30, 2021, 10:30 PM IST

सीतापुरःजनपद में एक फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. एसडीएम सदर अमित भट्ट ने समाज कल्याण विभाग में छापा मारकर फर्जी तरह से रैकेट चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. यह शख्स लेखपालों के फर्जी रिपोर्ट लगाकर मृतक व्यक्तियों के नाम सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का फर्जीवाड़ा करता था.

लंबे समय से चल रहा था फर्जीवाड़ा
गिरफ्तार शख्स समाज कल्याण विभाग से सांठगांठ करके इस पूरे फर्जीवाड़े को लंबे समय से अंजाम दे रहा था. कोतवाली देहात के नरही गांव से मनोज लोकवाणी केंद्र संचालित करता था. मनोज लेखपालों की फर्जी रिपोर्ट लगा कर फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहा था. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद समाज कल्याण विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

मामला संदिग्ध लगने पर हुई जांच
एसडीएम सदर अमित भट्ट का कहना है पारिवारिक लाभ योजना के काफी संख्या में फॉर्म आने लगे थे तो उनकी जांच कराई गई. मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ. लेखपाल ने भी इसकी पुष्टि की और लेखपाल द्वारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया. उनका हस्ताक्षर फर्जी पाये गए. वहीं जब मनोज से सघनता से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
मनोज ने बताया कि वह समाज कल्याण विभाग की सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया करता था. इनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है. समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के सवाल पर एसडीएम सदर ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details