उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Accident In Bhagwat Katha: भागवत कथा पंडाल में घुसी कार, 8 माह के मासूम की मौत, 18 लोग घायल - Accident In Bhagwat Katha Sitapur

सीतापुर में भागवत कथा सुन रहे महिलाओं और बच्चों को रौंदती हुई एक अनियंत्रित कार पंडाल में घुस गई. हादसे में एक मासूम की मौत हो गई. वहीं, हादसे में 18 से अधिक लोग घायल हो गए, पुलिस ने कार काे कब्जे में ले लिया है.

Accident In Bhagwat Katha
Accident In Bhagwat Katha

By

Published : Feb 26, 2023, 10:01 AM IST

घटना की जानकारी देते प्रत्यक्षदर्शी

सीतापुरः जिले में शनिवार देर रात हादसा हो गया. शराब के नशे में धुत एक युवक की कार अनियंत्रित होकर भागवत कथा पंडाल में जा घुसी. कार ने कथा सुन रहे बच्चों और महिलाओं को रौंद दिया. घटना में 8 माह के एक मासूम की मौत हो गई. वहीं, 18 से अधिक लोग घायल हो गए. हादसे के बाद पंडाल में चीख-पुकार मच गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि चालक कार में शराब पी रहा था. पुलिस ने कार काे कब्जे में ले लिया है.वाहन से शराब की बोतलें भी बरामद हुईं हैं.

हादसे की जानकारी पर मौके पर घटना का जायजा लेने पहुंचे एसपी सुशील चंद्रभान ने बताया कि संदना थाना क्षेत्र के मढ़िया गांव में भागवत कथा का आयोजन चल रहा है. जिसे सुनने के लिए श्रोता मौजूद थे. पंडाल के बाहर ही एक कार खड़ी थी, जो अचानक अनियंत्रित होकर पंडाल में घुस गई. पुलिस पुछताछ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक बेहद नशे में था. उसने कार लोगाें पर चढ़ा दी. हादसे में अर्पित पुत्र सुशील (8 माह) की मौत हो गई. वहीं, रोशनी (28) पत्नी सुनील, कमला पत्नी श्रीपति, अनीता (36) पत्नी कमलेश, रामकली पत्नी कल्लू, सुनीता पुत्री कल्लू, गीता पत्नी नंदकिशोर, कमलेश पुत्र भगवानदीन, ज्योति पुत्री मिश्री, कोमल पुत्री अरविंद, कमला पत्नी रामअवतार, कल्लू पुत्र कृष्णपाल, शिवम पुत्र कमलेश, शांति पुत्री दयाराम, जूली पुत्री छोटेलाल, पिंकी पुत्री श्रीराम, मनीष पुत्र गुलाब, पूनम पत्नी अरविंद, विजय पुत्र रतिमान आदि लोग घायल हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली तथा कस्बे के ही जयश्री अस्पताल पहुंचाया. जहां से चिकित्सकों ने रोशनी तथा कमला की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. बाकि, लोगों का इलाज जारी है. थाना प्रभारी संदना ने बताया कि घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है तथा कार को हिरासत में ले लिया गया है. अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःPratapgarh News: दो बाइकों की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर, पिता-पुत्री की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details