सीतापुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सिधौली ने पेंटिंग के जरिए कोरोना से बचाव का संदेश दिया. कोतवाली के मुख्य द्वार पर सजाई गई पेंटिंग में यह भी दर्शाया गया कि पुलिस के जवान किस तरह अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं. नगर अध्यक्ष राहुल शुक्ला और तहसील संयोजक नीतीश बाजपेयी ने पुलिसकर्मियों को अंगवस्त्र, फल, पेन देकर सम्मानित किया.
सीतापुर: एबीवीपी ने पेंटिंग के जरिए कोरोना से बचाव का दिया संदेश - सीतापुर
यूपी के सीतापुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पेंटिंग के जरिए कोरोना से बचाव का संदेश दिया है. नगर अध्यक्ष राहुल शुक्ला ने अपील की कि जब कोई जरूरी कार्य हो तभी घर से बाहर निकलें और मास्क जरूर लगाएं.
एबीवीपी ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
तहसील संयोजक नीतीश बाजपेई ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए एहतियात बरतना जरूरी है. पुलिसकर्मियों की तरफ से किया जा रहा योगदान सराहनीय है. नगर अध्यक्ष राहुल शुक्ला ने कहा कि जब कोई जरूरी कार्य हो तभी घर से बाहर निकलें और मास्क जरूर लगाएं. कोतवाली गेट पर हिमांशु मिश्रा ने कोरोना वायरस की पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक किया.