उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मृतक शिक्षक कमलेश मिश्रा के परिजनों से मिले 'आप' के प्रदेश अध्यक्ष - सीतापुर में शिक्षक की हत्या

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह मृतक शिक्षक कमलेश मिश्रा के परिजनों से मुलाकात करने के लिए सीतापुर पहुंचे. यहां उन्होंने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की.

up aap president sabhajeet singh
आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह.

By

Published : Sep 12, 2020, 6:12 PM IST

सीतापुर: महोली इलाके में रिटायर्ड शिक्षक कमलेश मिश्रा की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने शनिवार को सीतापुर पहुंचकर कमलेश मिश्रा के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने घटना का खुलासा किये जाने के साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दिये जाने की मांग की.

महोली कस्बे के मोहल्ला सोनारन टोला निवासी कमलेश मिश्रा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. कमलेश मिश्रा महोली के कृषक इंटर कॉलेज में प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त हुए थे. शुक्रवार शाम को वह श्मशान घाट स्थित मंदिर में पूजा (तंत्र साधना) के लिए निकले थे. इसके बाद रात में उनका शव लहूलुहान स्थिति में पाया गया. उनके शव पर चाकू के निशान थे.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह शनिवार को सीतापुर पहुंचे और जिला अस्पताल में पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. मीडिया से बातचीत में उन्होंने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए तत्काल खुलासे की मांग की.

ये भी पढ़ें:सीतापुर: रिटायर्ड शिक्षक की चाकू से गोदकर हत्या

सभाजीत सिंह ने कहा कि अभी तक कमलेश मिश्र की किसी प्रकार की कोई रंजिश न होने की बात सामने आई है. ऐसे में उनकी हत्या का खुलासा करना पुलिस के लिए बेहद अहम है. पुलिस इस घटना का खुलासा करके हत्यारों को गिरफ्तार करे. इसी के साथ उन्होंने कमलेश मिश्रा के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की भी मांग की. इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी की महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता यादव भी मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details