सीतापुर: लखीमपुर के तिकुनिया में किसानों की मौत के बाद मृतक के परिजनों से मिलने जा रहे आम आदमी पार्टी के सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह को बिसवां में रोक लिया गया था. रोकने के 40 घंटे बाद भी छोड़े न जाने से नाराजगी जताते हुए उन्होंने मोदी और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा और चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उन्हें मृतक के परिजनों से मुलाकात नहीं करने दिया जाएगा, तब तक वह यहीं डेरा डाले रहेंगे. उन्होंने कहा कि देश के किसानों की कीमत सत्ता में बैठे लोगों की निगाह में कीड़े-मकोड़े की तरह है. आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी आपको जानवरों की तरह जोतकर मारा जा सकता है और अगर आप न्याय मांगेंगे तो आपको लाठियों से पीटा जाएगा.
मंत्री और उसका बेटा तुरंत गिरफ्तार हों
संजय सिंह ने कहा कि पिछले 40 घंटे से मुझे यहां बैठाया गया है मैं पूछ रहा हूं मेरा अपराध क्या है कोई बताने को तैयार नहीं है. मैं कह रहा हूं कि हिंदुस्तान की किस धारा में संवेदना व्यक्त करना अपराध है. आदित्यनाथ जी का प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं. योगी जी के शासन में हत्यारों को खुलेआम घूमने की छूट है लेकिन, जो न्याय की मांग कर रहे हैं उनको पुलिस हिरासत में रखे हुए हैं. मेरा अपना मानना है कि जब तक मंत्री अपने पद पर बने रहेंगे तब तक न्याय मिल पाना संभव नहीं है. किसान भाइयों का कहना है उनके एक किसान भाई को गोली से मारा गया है लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं आएगा. उन्होंने मंत्री और उसके बेटे को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की.