सीतापुर: लखीमपुर जाते समय आम आदमी पार्टी के सांसद/ प्रदेश प्रभारी संजय कुमार सिंह को पुलिस ने सीतापुर के बिसवां कोतवाली क्षेत्र के मधवापुर चौराहे के पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सांसद संजय सिंह ने कहा कि लखीमपुर में किसानों की निर्मम हत्या कर दी गई. जो बात अब तक सामने आई है मंत्री के बेटे का नाम आ रहा है. मंत्री जी का एक वीडियो पहले भी आ चुका है. इस वीडियो में वह 2 मिनट में सब को ठीक करने की धमकी दे रहा है. ऐसा व्यक्ति यदि देश का गृह राज्य मंत्री बना रहेगा तो कैसे किसी मामले की निष्पक्ष जांच हो सकती है. मंत्री को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए, यह कोई दादागिरी का शासन नहीं है.
अब तक 700 से अधिक किसानों दे चुके है शहादत
किसान 10 महीनों से सड़कों पर हैं. कृषि कानूनों को वापस करने की मांग कर रहे हैं. 700 से अधिक किसानों ने अब तक अपनी शहादत दी है और एक मंत्री जो खुलेआम धमकी देता है उसके बाद उसका बेटा गाड़ी से रौंदकर किसानों को मार देता है. मंत्री बना रहेगा तो इस मामले की जांच कैसे संभव है. मंत्री को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए. उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है.
हिरासत में लिए गए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह यह किसान अपनी बात नहीं कह सकता, नवजवान अपनी बात नहीं कह सकता, माताएं बहनें अपनी बात नहीं कह सकती, कोई सुरक्षित नहीं है. गोरखपुर में व्यापारी की हत्या हो जाती है. मैं रात में ढ़ाई बजे लखीमपुर मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने जा रहा था, मुझे गिरफ्तार कर लिया गया है क्या अपराध है मेरा पुलिस व प्रशासन बताने को तैयार नहीं है, किस अपराध में मुझे रोका है. कोई पता है. क्या उत्तर प्रदेश में मृतकों के परिजनों के पास शोक संवेदना व्यक्त नहीं कर सकता है.
इसे भी पढ़ें-हिरासत में लिए गए अखिलेश यादव, घर के पास समर्थकों के साथ बैठे थे धरने पर, भीड़ ने फूंकी पुलिस की गाड़ी
कोर्ट की एसआईटी बनाकर पूरे मामले की कराई जाए जांच
इस लिए हमारी यह मांग है कोर्ट की एसआईटी बनाकर पूरे मामले की जांच कराई जाए, मंत्री को बर्खास्त किया जाए. 302 मामले के आरोपी हैं. इससे पहले इस मामले में न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. बिसवां तहसीलदार अविचल सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बिसवां राजीव कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मधवापुर चौराहे के पास मौजूद है.