उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, शोक में परिजन - natural disaster

पिछले दिनों से हो रही बारिश के दौरान शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. इन घटनाओं से पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया है.वहीं, प्रशासन ने दैवीय आपदा के तहत मदद का भरोसा दिलाया है.

आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत

By

Published : Feb 16, 2019, 12:08 AM IST

सीतापुर: आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. इन घटनाओं से पीड़ित परिवारों में में मातम का माहौल है. वहीं, प्रशासन ने दैवीय आपदा के तहत मदद का भरोसा दिलाया है.

आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत


बता दें कि, बारिश का सिलसिला कल से ही जारी है. आकाशीय बिजली गिरने से कल एक महिला की मौत हुई थी. वहीं, आज फिर आकाशीय बिजली गिरने से खैराबाद थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में अमर सिंह की तेरह वर्षीय पुत्री लक्ष्मी की मौत हो गई.

एडीएम विनय कुमार पाठक ने बताया कि मौके पर एसडीएम और तहसीलदार को भेज दिया गया है. शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी नियमानुसार आर्थिक सहायता देय होगी, वह 24 घंटे के अंदर दे दी जाएगी.

दूसरी घटना में, सिधौली के कसमंडा गांव निवासी प्रमोद की पत्नी बिट्टी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. तीसरी घटना में मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ख़ुर्शीदाबाद में मुंशीलाल की 18 वर्षीय पुत्री रोहिणी की आकाशीय बिजली गिरने से झुलसकर मौत हो गई. जिन परिवारों पर कुदरत का कहर टूटा है उनमें कोहराम मचा हुआ है, हालांकि प्रशासन ने उन्हें मदद का आश्वासन देकर उनके जख्मों पर मरहम लगाने का काम जरूर किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details