उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: संदिग्ध अवस्था में झुलसी महिला, पति सहित 4 पर मुकदमा दर्ज - एक महिला झुलस गई

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक महिला झुलस गई. जलने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

etv bharat
संदिग्ध अवस्था में झुलसी महिला.

By

Published : Dec 10, 2019, 1:33 AM IST

सीतापुर: जिले के कमलापुर कस्बे में सोमवार को अज्ञात कारणों से विवाहिता झुलस गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. उसने महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा. वहीं पीड़ित महिला के पिता की तहरीर पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ शुरू कर दी है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

क्या है मामला

  • कमलापुर निवासी दुर्गेश की पत्नी खुशबू जायसवाल सोमवार को अज्ञात कारणों के चलते झुलस गई.
  • घटना की सूचना पर युवती के पिता रामनाथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी.
  • पिता ने बताया कि पुत्री को दुर्गेश, महेश,रजनी, शालू मानसिक रूप से परेशान करते थे. उसकी पिटाई करते हैं.
  • उन्होंने बताया कि ससुरालवाले पुत्री को डेढ़ लाख रुपए अतिरिक्त दहेज देने की मांग करते हुए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे.
  • पिता रामनाथ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

कमलापुर थाने में महिला को जलाने का मामला सामने आया है. पीड़िता को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पीडिता के पिता की तहरीर पर महिला के पति सहित उसके परिजनों के विरुद्ध 458,323,326 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है. जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी.

एल. आर. कुमार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details