सीतापुर: जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर सरैया गांव निवासी सीताराम की 12 वर्षीया बेटी उषा सोमवार को घर के समीप बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान उसी गांव के रहने वाले बाइक सावार युवक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर की वजह से उषा बुरी तरह घायल हो गई. आनन-फानन में परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसमंडा में भर्ती कराया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं कमलापुर थानाध्यक्ष राम प्रकाश ने बताया कि अभी तक इस मामले में परिजनों द्वारा कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है.
बाइक की चपेट में आने से किशोरी की उपचार के दौरान मौत - teenager dies
सीतापुर में खेलने के दौरान एक किशोरी को मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर लग गई. घायल अवस्था में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई.
बाइक की चपेट में आने से किशोरी की मौत