उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार शख्स को मारी टक्कर, मौत

जनपद सीतापुर के सिधौली कोतवाली स्थित एनएच-24 पर एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दुर्घटनाग्रस्त कार
दुर्घटनाग्रस्त कार

By

Published : Jul 19, 2020, 6:54 PM IST

सीतापुर: सिधौली कोतवाली स्थित एनएच-24 पर एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार हाइवे के किनारे झाडियों में घुस गई. हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अटरिया थाना क्षेत्र के बौनाभारी गांव निवासी सुशील रावत (40 वर्ष) पुत्र लालजी रविवार को सिधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाकर घर वापस जा रहे थे. इसी दौरान नेशनल हाइवे-24 पर पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार साइकिल में टक्कर मारते हुए रोड के किनारे झाड़ियों में जा घुसी.

इस सड़क हादसे में साइकिल सवार सुशील रावत की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सुशील को सीएचसी सिधौली पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने सुशील को मृत घोषित कर दिया. सिधौली कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

सिधौली कोतवाली क्षेत्र में आए दिन राहगीर तेज रफ्तार वाहनों का शिकार हो रहे हैं. इससे पहले 13 जुलाई सोमवार को भी कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर जट गांव के निकट एनएच-24 पर लखनऊ की ओर से आ रहे बाइक सवार 30 वर्षीय शैलेंद्र की तेज रफ्तार अज्ञात टैंकर की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details