उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: बंदर की मौत से मचा हड़कंप, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव - सीतापुर में बंदर की मौत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक बंदर की मौत हो गई. बंदर का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV BHARAT
बंदर की मौत से मचा हड़कंप.

By

Published : Jan 2, 2020, 11:53 PM IST

सीतापुर:जिले के हरगांव थाना क्षेत्र में एक बंदर की मौत से हड़कंप मच गया. बंदर का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला. बंदर की मौत के बाद वहां सैकड़ों की संख्या में बंदर इकट्ठा हो गए. वहीं स्थानीय लोगों का भी मौके पर तांता लगा रहा. स्थानीय पुलिस काफी देर तक मौके पर मौजूद रही. बाद में वन विभाग की टीम ने शव को पेड़ से उतारा. इसके बाद पुलिस ने बंदर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बंदर की मौत से मचा हड़कंप.

बंदर की मौत के कारणों का नहीं चला पता

  • हरगांव थाना क्षेत्र के झरेखापुर चौकी में एक बंदर की मौत हो गई.
  • बंदर का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया.
  • देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में बंदरों की भीड़ जमा हो गई.
  • यह नजारा देखने के लिए लोगों का तांता लग गया, लेकिन बंदरों ने किसी को नजदीक नहीं आने दिया.

इसे भी पढ़ें-मेरठ: 30 पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने का किया गया प्रयास, पुलिस ने जारी किया वीडियो

  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग की टीम को सूचित किया.
  • वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बंदर के शव को नीचे उतारा.
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details