सीतापुर: चुनाव ड्यूटी पर जा रहे सीआईएसएफ जवानों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस सड़क हादसे में 17 जवान घायल हो गये. ये सभी शिकोहाबाद में चुनाव कराकर लखीमपुर ड्यूटी पर जा रहे थे. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी हरगांव पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने सभी घायल जवानों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना हरगांव थाना क्षेत्र के पिपरा इलाके की है.
CISF जवानों से भरी बस खाई में पलटी, 17 जवान घायल
चुनाव ड्यूटी पर जा रहे सीआईएसएफ जवानों से भरी रोडवेज बस अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरी खाई में गिरी. सीतापुर हरगांव थाना पिपरा इलाके की है घटना. राहगीरों व साथी जवानों ने घायल जवानों को निकाला बाहर और घटना की सूचना पुलिस को दी.
जानकारी के अनुसार, सीआईएसएफ के 39 जवान सीतापुर डिपो की बस से लखीमपुर चुनाव ड्यूटी में जा रहे थे. जवानों को ले जा रही यह बस सोमवार रात करीब नौ बजे जनपद के हरगांव कस्बे को पार कर सीतापुर लखीमपुर मार्ग पर बने ओवरब्रिज के आगे सड़क किनारे खाई में पलट गई. खाई करीब 10 फीट गहरी बताई जा रही है. सड़क हादसे की जानकारी पाकर वहां पर लोग जुट गए. राहगीरों व साथी जवानों ने घायल जवानों को बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी.
कमांडेंट आनंदमणि ने बताया कि हादसे में 17 जवान घायल हुए हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था, जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के रेफर दिया. सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
हादसे में घायल हुए ये जवान
सूरज कुमार पुत्र नन्हेलाल निवासी विध्याचल, जिला मिर्जापुर, विनय कुमार पुत्र सुरेश निवासी जिला चंदौली, बृजमोहन पुत्र बजरंगलाल राजस्थान, बूटा सिंह पुत्र मंगल सिंह सिबरा-तरणतारण पंजाब, विजय पुत्र भास्कर महाराष्ट्र, कीर्ति सिंह पुत्र गंगाराम चेन्नई, दानेश्वर दयाल निवासी कतारपुर हापुड़, रामनरेश पुत्र श्रीकेशन भिड-मध्य प्रदेश, एके भौमिक निवासी पश्चिम बंगाल, मनोज कुमार पुत्र अय्यपन तमिलनाडु, अतुल कुमार पुत्र देवाजी निवासी महाराष्ट्र, आनंद कुमार पुत्र बलभद्र सिंह रांची-झारखंड व जसपाल सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी पंजाब घायल हुए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप