उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: खस्ता हाल पुल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

यूपी के सीतापुर में पुल के किनारे का हिस्सा खस्ता हाल है. इस वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. प्रशासन की कार्रवाई सिर्फ कोरे आश्वासन पर ही टिकी हुई है.

etv bharat
खस्ता हाल पुल.

By

Published : Dec 10, 2019, 2:11 AM IST

सीतापुर:जिले में शहर के बीचो-बीच से होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. वजह यह कि पुल के किनारे का हिस्सा खस्ता हाल है और अब तक आधी सड़क भी गायब हो चुकी है. इसकी वजह से लोंगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, प्रशासन की कार्रवाई सिर्फ कोरे आश्वासन पर ही टिकी हुई है.

खस्ता हाल पुल.
  • यह सड़क पहले ग्रांट ट्रंक रोड के नाम से जानी जाती थी.
  • बाद में बाईपास बन जाने के कारण यह शहर के भीतर की मुख्य सड़क बन गई.
  • करीब दो महीने बाद कैंची पुल का धसने का सिलसिला शुरू हुआ.
  • इसके बाद करीब आधी सड़क ही कट गई.
  • अधिकारियों ने जायजा लिया लेकिन सड़क की मरम्मत के बजाय बैरिकेडिंग लगाकर पल्ला झाड़ लिया.
  • आधी सड़क कम हो जाने के कारण अकसर जाम की समस्या बनी रहती है.

विभागों की संयुक्त टीम बना दी गई है, जो जल्द ही इस समस्या का हल निकालेगी.
-अमित कुमार भट्ट, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details